DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कुल 439 पदों पर नियुक्तियां घोषणा जारी, जल्द ही आवेदन शुरू होंगे

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग DSSSB द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है । DSSSB ने हालहि में अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर विभिन्न नियुक्तियों की घोषणा जारी की है जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि कुल 439 पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है । यह नियुक्तियां शिक्षक और गैर शिक्षक पदों पर की जाने वाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रियाएं आरंभ हो चुकी है।  वे सभी उम्मीदवार जो दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निकाली गई इन नियुक्तियों प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाहते हैं वह DSSSB Recruitment की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण जानने के पश्चात आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं।

📢 Sarkari Naukri
📢 Sarkari Result
📢 Sarkari Yojana
📢 Sarkari Exam

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग DSSSB द्वारा कुल 439 पदों पर शिक्षक और गैर शिक्षक पदों पर नियुक्तियां निकाली गई है। यह नियुक्तियां ग्रुप Bऔर ग्रुप C श्रेणियों के अंतर्गत जारी की गई है जिसके लिए आवेदन लिंक 9 जनवरी 2025 से एक्टिव कर दिया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पात्रता मापदंड ,चयन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क इत्यादि विवरण जानने के पश्चात आवेदन प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं। बता दें यह संपूर्ण नियुक्तियां दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर pdf फॉर्मेट में उपलब्ध है।

📢 UPSC CSE Recruitment 2025

Overview DSSSB Recruitment 2025

Department Delhi subordinate services selection board, DSSSB
Exam name DSSSB 2025 
Vacancy 439
Post name PGT and librarian
Eligibility As per post
Mode of exam Online
Selection process Written exam/ interview
Fees 100/-
Website dsssb.delhi.gov.in


DSSSB Recruitment
2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर निकाली गई नियुक्तियों के माध्यम से PGT और लाइब्रेरियन के पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है जिसके लिए तिथिवार विवरण इस प्रकार दिया गया है

Event Librarian post code 823/24 PGT post code 824 to 834
आवेदन आरंभ 9 जनवरी 2025 16 जनवरी 2025
आवेदन प्रक्रिया समाप्त 7 फरवरी 2025 14 फरवरी 2025
संशोधन तिथि 7 फरवरी 14 फरवरी
एडमिट कार्ड TBN TBN
परीक्षा तिथि TBN TBN
परिणाम TBN TBN


DSSSB Recruitment
2025 Notification Details

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियां गठित की जा रही है जिसके अंतर्गत PGT और लाइब्रेरियन के दो मुख्य पद भरे जाएंगे इन पदों पर नियुक्ति हेतु विवरण इस प्रकार जारी किया गया है

Post Vacancy
PGT 432
Librarian 7
Total 439


DSSSB PGT Recruitment 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत निकाली गई इन सभी नियुक्तियों के माध्यम से विभिन्न विषयों के PGT शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी। यह नियुक्तियां हिंदी ,गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान ,भूगोल, राजनीति ,विज्ञान, अर्थशास्त्र ,वाणिज्य ,समाजशास्त्र इत्यादि पदों पर की जाएगी।  इसके लिए उम्मीदवारों का चयन श्रेणीवार किया जाएगा। यह श्रेणीवार चयन उम्मीदवारों की जाति के आधार पर किया जाएगा जिसमें सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी ,ईडब्ल्यूएस इत्यादि के आधार पर नियुक्तियां गठित की जाएगी

पद कोड पद का नाम अनारक्षित (UR) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कुल रिक्तियां
824/24 PGT (हिंदी) – पुरुष 51 4 6 2 7 70
824/24 PGT (हिंदी) – महिला 7 2 4 5 3 21
825/24 PGT (गणित) – पुरुष 10 7 2 0 2 21
825/24 PGT (गणित) – महिला 1 4 1 4 0 10
826/24 PGT (भौतिकी) – पुरुष 1 2 0 0 0 3
826/24 PGT (भौतिकी) – महिला 1 1 0 0 0 2
827/24 PGT (रसायन विज्ञान) – पुरुष 1 3 0 0 0 4
827/24 PGT (रसायन विज्ञान) – महिला 2 0 1 0 0 3
828/24 PGT (जीवविज्ञान) – पुरुष 0 1 0 0 0 1
828/24 PGT (जीवविज्ञान) – महिला 4 6 2 0 0 12
829/24 PGT (अर्थशास्त्र) – पुरुष 31 21 2 0 6 60
829/24 PGT (अर्थशास्त्र) – महिला 7 13 0 2 0 22
830/24 PGT (वाणिज्य) – पुरुष 14 14 1 0 3 32
830/24 PGT (वाणिज्य) – महिला 2 1 0 0 2 5
831/24 PGT (इतिहास) – पुरुष 28 10 6 2 4 50
831/24 PGT (इतिहास) – महिला 2 4 1 1 3 11
832/24 PGT (भूगोल) – पुरुष 14 1 2 2 2 21
832/24 PGT (भूगोल) – महिला 1 0 0 0 0 1
833/24 PGT (राजनीति विज्ञान) – पुरुष 41 7 6 0 5 59
833/24 PGT (राजनीति विज्ञान) – महिला 11 3 3 0 2 19
834/24 PGT (समाजशास्त्र) – पुरुष 2 1 0 0 2 5


DSSSB Recruitment 2025 : Eligibility 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निकाली जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं 

आयु सीमा

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • हालांकि विशेष वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार से है 
  • एससी /एसटी 5 वर्ष 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष 
  • PWD  OBC 10 वर्ष 
  • PWD ST SC 15 वर्ष 
  • PWD OBC 13 वर्ष

 शैक्षणिक योग्यता 

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है 
  • इन पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री धारक होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार के पास में BED,  BA BED, BSC BED जैसी डिग्री होनी आवश्यक है।
  • वहीं लाइब्रेरियन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरियन साइंस में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

DSSSB Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत निकाली जाने वाली इन सभी नियुक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार गठित की जाएगी 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
  • आवेदन स्वीकृत के पश्चात उम्मीदवारों के आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को PGT या लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए दो स्तरीय परीक्षाओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • दोनों चरणों की परीक्षा में उम्मीदवारों से मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।
  • इसके पश्चात दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के कट ऑफ अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों का कौशल प्रशिक्षण लिया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे।
  • दस्तावेज सत्यापन के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

DSSSB Recruitment 2025: Exam Pattern

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति हेतु मल्टीपल चॉइस परीक्षा ली जाती है जिसके लिए परीक्षा पैटर्न इस प्रकार निर्धारित किया जाता है 

इन पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित विषयों की परीक्षा से गुजरना पड़ता है 

  • मानसिक योग्यता और तर्कक्षमता
  • सामान्य जागरूकता 
  • अंग्रेजी भाषा और समझ 
  • हिंदी भाषा और समझ
  • संख्यात्मक योग्यता और डाटा व्याख्या
  • यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होती है जिसमें उम्मीदवार को 100 प्रश्नों को हल करना होता है।

DSSSB PGT : पाठ्यक्रम

सामान्य जागरूकता बता दे इतिहास संविधान पर्यावरण और संबंधित विषय राजनीति खेल कला और संस्कृत भूगोल अर्थशास्त्र रोजमर्रा का विज्ञान अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय संगठन
मानसिक क्षमता और तर्क क्षमता बता दे सामान्य मतभेद समस्या को सुलझाना निर्णय लेना दृश्य स्मृति अंक गणितीय तर्क मौखिक और आकृति वर्गीकरण रिश्ते
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता सरलीकरण दशमलव डाटा व्याख्या एचसीएफ एलसीएम परसेंटेज ऑफ़ सच क्षेत्र समिति समय और कार्य साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज लाभ और हानि तालिका और रेखांकन छूट
हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा शब्दावली व्याकरण वाक्य संरचना समानार्थी शब्द विलोम शब्द


DSSSB PGT Recruitment 2025 : वेतनमान

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किए गए सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित रूप से वेतन दिया जाएगा

  •  PGT : 47600 से 1,15,101 
  • लाइब्रेरियन : 35400 से 1,12,400

दिल्ली अधीनस्थ सेवा आयोग नियुक्ति 2025 आवश्यक दस्तावेज

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गठित की जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फार्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे

  • उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज 
  • उम्मीदवार का बैंक खाता विवरण 
  • उम्मीदवार का जाती प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार का अनुभव प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि

DSSSB Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गठित की जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो कर आवेदन करना होगा

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदक को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Conclusion 

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  DSSSB के माध्यम से पोस्टग्रेजुएट टीचर PGT या लाइब्रेरी के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर दिया गया संपूर्ण विवरण पढ़ सकते हैं और तय समय सीमा के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह dsssbdelhi.gov.in आधिकारीक वेबसाइट पर वीज़िट करें और इस बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

Contents

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.